जौनसारी महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने पर चकराता में किया विरोध प्रदर्शन
चकराता : जौनसारी और गोरखा समुदाय की महिलाओं पर सोशल मीडिया में की गई अश्लील टिप्पणी से आक्रोशित चकराता वासियों ने शहीद स्मारक चौक चकराता में प्रदर्शन किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
छावनी परिषद चकराता के सभासद अनिल चादना ने कहा है कि जो जौनसार बावर की महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण उन्होंने कहा है कि जिसने भी यह कुकृत्य किया है उसको पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजवीर राठौर ने कहा है की जनजाति समाज अपने रीति रिवाज और परंपराओं के कारण जाना जाता है परंतु इस समाज को बदनाम करने के लिए जो इस प्रकार के कृत्य कर रहे हैं उन्हें माफ नहीं किया।
विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान कहां है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है की कोई भी व्यक्ति जो जौनसार बावर पर गलत टिप्पणी कर इस क्षेत्र को बदनाम किया जा रहा है और विशेष कर महिलाओं के बारे में की गई टिप्पणी बरदाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जौनसार बाबर में व्यापक आंदोलन होगा।
इस अवसर पर मोहना खत के स्याणा जयपाल सिंह चौहान व्यापार मंडल चकराता के अध्यक्ष केसर सिंह चौहान, बलवीर सिंह रावत, प्रताप सिंह चौहान, अनिल तोमर, राहुल चौहान, टोनी, तीर्थ कुकरेजा,सीटू सहित दर्जनों लोग थे ।