वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के योग विज्ञान विभाग में साउंड हीलिंग पर रमित चौधरी ने दिया व्याख्यान
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के योग विज्ञान विभाग में साउंड हीलिंग पर रमित चौधरी ने दिया व्याख्यान।
इस अवसर पर विभाग के समन्वयक प्रोफेसर आर एस गंगवार ने कहा कि विश्व विख्यात रमित चौधरी के व्याख्यान से विद्यार्थियों को साउंड हीलिंग के बारे में जानने और इसके लाभों को समझने का अवसर मिला।
मुख्य वक्ता रमित चौधरी ने कहा कि इंटीग्रल साउंड हीलिंग एक शक्तिशाली और प्रभावी प्रक्रिया है जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करने में मदद करती है। साउंड हीलिंग आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान, प्राचीन ज्ञान, कला और साउंड चिकित्सा को मिलाकर बनाई गई है।
विभाग की प्राध्यापक डॉ पूजा देवी ने बताया कि साउंड हीलिंग से विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों का इलाज किया जा सकता है और शरीर में रक्त का संचार भी सुचारू रूप से होता है। साउंड हीलिंग में ध्वनि तरंगों का उपयोग करके शरीर और मन को संतुलित करने का प्रयास किया जाता है।
इस अवसर पर विभाग के आचार्य श्री अनुज जोशी सहित योग विभाग के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।