उत्तराखंड

सहिया वैली टूर्नामेंट एवं सांस्कृतिक महोत्स 20से 22जून को होगा विशाल महोत्सव

सहिया वैली क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव 20 जून से 22 जून को होगा विशाल महोत्सव का आयोजन
महेन्द्र सिंह तोमर
सहिया वैली क्षेत्र में खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहिया वैली क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 20 जून से 22 जून तक किया जाएगा। यह आयोजन कालसी तहसील के सहिया मैदान में होगा, जहां क्षेत्र की पारंपरिक विरासत और युवा प्रतिभाओं का संगम देखने को मिलेगा।

महोत्सव में कबड्डी, एथलेटिक्स जैसे पारंपरिक खेलों के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। स्थानीय स्कूलों, युवाओं और महिला मंडलों द्वारा गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को मंच प्रदान करना, क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देना और सामुदायिक एकता को मजबूत करना है। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों की उपस्थिति में यह महोत्सव और भी खास बन जाएगा। तीन दिवसीय यह आयोजन क्षेत्र के लोगों के लिए उत्साह और उमंग से भरपूर रहेगा। इस अवसर पर अनिल तोमर कांति चौहान सतपाल सिंह चौहान गंभीर सिंह धर्मेन्द्र सिंह चौहान कलम सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!