उत्तराखंड राजनीती

कांग्रेसियों ने बिजली दफ्तर का किया घेराव

विकासनगर। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर और शम्मी प्रकाश की अगुवाई में आज विकासनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली दफ्तर का घेराव कर प्रीपेड बिजली मीटर लगाए विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने अधिशासी अभियंता का घेराव कर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मांग कि गई कि प्रीपेड बिजली मीटर लगाकर जनता शोषण न किया जाए, और इस योजना पर प्रभावी तौर पर रोक लगाई जाए। वहीं इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार नित नई तुगलकी फरमान जारी कर जनता को का शोषण करने का काम कर रही है। कहा कि प्रीपेड बिजली मीटर भी इन्हीं में से एक है, जिससे रोजमर्रा का काम करने वाले और ग्रामीण क्षेत्रों की जनता का शोषण होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर भी क्षेत्र में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने की कोशिश की गई तो वह जनहित में सड़कों पर उतर आंदोलन करेंगे और इस योजना को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। इस मौके पर सभासद शम्मी प्रकाश, लवलेश शर्मा, फहीम अहमद, रेशमा अंसारी, विकास शर्मा, सविता आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!