विकासनगर। दोस्तों संग घुमने निकली 14 वर्षीय एक किशोरी टोंस नदी में पार करते समय पैर फिसलने से नदी में डूबकर लापता हो गई, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सर्च आपरेशन चलाया लेकिन देर शाम तक किशोरी का कुछ पता नहीं चला।
कालसी थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारा के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे उन्हें किशोरी के डूबने की सूचना मिली। जिसके चलते स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सर्च आपरेशन शुरू किया गया, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला। बताया कि 14 वर्षीय नेहा शाही पुत्री हेमराज शाही निवासी राजावाला अपने छः साथियों के साथ हरिपुर क्षेत्र से टोंस नदी पार कर गुप्त सहस्त्रधारा घुमने जा रही थी। लेकिन टोंस नदी पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वह नदी के पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गई।