Uncategorized

कूड़ा फेंकने वालों पे होगी तीसरी आंख की नज़र बद्री प्रसाद भट्ट अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका

शिवालिक संघ 

विकासनगर नगरपालिका क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण व्यवस्था होने के बावजूद भी जहां तहां कूड़ा डालने वालों की अब खैर नहीं है। क्योंकि अब उन पर तीसरी आंख का पहरा लगा दिया गया है।
दरअसल विकासनगर शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए पालिका प्रशासन की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है, बावजूद इसके अब भी शहर में कई जगह ऐसी हैं जहां लोग मनमाने ढंग से कूड़ा डालकर गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब नगरपालिका प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए तीसरी आंख का पहरा लगाया है। जिसके लिए छः स्थानों को चिह्नित कर वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इनसे इन लोगों पर नजर रखी जा सके। जिसको लेकर नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि पालिका प्रशासन द्वारा चिह्नित किए गए स्थानों पर कैमरे लगाकर कूड़ा डालकर गंदगी करने वालों पर निगरानी की जा रही है। फिल्हाल जो भी व्यक्ति कूड़ा डालते हुए पकड़ा जा रहा है उसे सख्त हिदायत दी जा रही है। बताया कि अब से जो भी कूड़ा डालते हुए चिन्हित किया गया उसके घर नोटिस भेजकर जुर्माना वसूला जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!