मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सेवानिवृत्त मेजर जनरल डा० जी डी बक्शी की पुस्तक ए हिस्ट्री आफ हिन्दूज्म का विमोचन किया। विकासनगर अंतर्गत नंदा की चौकी क्षेत्र में स्थित द टोंस ब्रिज स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन सहित सेवानिवृत्त कई सैन्य अधिकारियों ने भी शिरकत की। जहां देश के जाने माने वक्ता और सेवानिवृत्त मेजर जनरल डा० जी डी बक्शी ने अपनी पुस्तक के बारे में विस्तार से चर्चा की और छात्र छात्राओं के सवालों के जवाब दिए। जहां उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द किसी भी धर्म ग्रंथ में नहीं है, इसकी उत्पत्ति विदेशी लोगों द्वारा सिंधु नदी के नाम पर हुई है। जबकि हमारा धर्म सनातन धर्म है जो कि बेहद पौराणिक है जिसको जानने समझने की जरूरत है। सनातन धर्म के इतिहास को महत्व को बताती इस पुस्तक के विमोचन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डा० जी डी बक्शी के इस प्रयास की सरहाना की और कहा कि सनातन ही सबसे पुराना धर्म है जिसके इतिहास को बदलने की कोशिश की गई है। सीएम धामी ने तीन तलाक़, धारा 370, सर्जिकल स्ट्राइक और सीएए पर बात करते हुए कहा कि 2014 से पूर्व भारत अपनी पहचान खो चुका था, जिसमें 2014 के बाद नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद काफी बदलाव देखने को मिले हैं। जिसमें से एक अयोध्या में पांच सौ साल के इंतजार के बाद बना राम मंदिर भी एक है