हारने ना देना मुझे बाबा
विपत्ति बड़ी भारी है
तेरे नाम के सहारे मैंने
संकट की घड़ियाँ गुजारी है
।।जय श्री श्याम जी!!!!!!
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर साइकिल यात्रा बालाजी मंदिर भीमावाला से सालासर बालाजी चुरु होते हुए श्री खाटू श्याम जी सीकर राजस्थान मैं पूरी होगी , लगभग 1100 किलोमीटर की यह साइकिल यात्रा गांव के दो नवयुवक सूरज और अनुज के द्वारा बाबा खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पित है !!!!!!!!!!!!!!!
बाबा खाटू श्याम जी उनकी यात्रा और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करें और सब प्रेमियों पर अपनी कृपा ऐसे ही बनाए रखें
सहयोग ::::::::::::::::
पुजारी पंडित श्री जितेंद्र डंगवाल जी, अश्विनी पुंडीर जी, पंडित नरेंद्र शर्मा जी, अभिषेक राठौर अक्षय राठौड़ अजीत सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, तरुण
एवं समस्त ग्रामवासी बालाजी मंदिर भीमावाला विकास नगर देहरादून!