इशान
विकासनगर। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने आज 407 करोड़ रुपए की पेयजल और सीवरेज संबंधित योजना का शुभारंभ किया। विकासनगर के बाबूगढ़ से शुरू हुई योजना का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया। साथ ही इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कार्यदायी संस्था सहित तमाम संबंधित विभागों के विभागों से इस मेघा प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की।
बता दें कि एडीबी द्वारा केन्द्र सरकार के सहयोग से विकासनगर नगरपालिका क्षेत्र में संचालित की जाने वाली योजना से शहर की सीवरेज और पेयजल की समस्या का समाधान हो सकेगा। साथ ही शहर से लगते सीवरेज ट्रीटमेंट व्यवस्था से वंचित क्षेत्रों को भी इससे जोड़ा जा सकेगा। खास बात यह कि विकासनगर शहर में संचालित की जाने वाली यह योजना देश में पहली ऐसी योजना होगी, जिस पूरे इक्कीस सालों तक कार्यदाई संस्था ही पूरी तरह संचालित और मेंटिनेंस का काम करेगी। जिसका असर देश के साथ ही अन्य देशों में भी देखने को मिलेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि विकासनगर में बनने जा रही यह महत्वाकांक्षी योजना एक मिल का पत्थर साबित होगी, जिससे शहर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा। वहीं उन्होंने बताया कि इस योजना के साथ ही जल्द हरबर्टपुर नगरपालिका क्षेत्र के लिए भी इसी तरह का प्रोजेक्ट शुरू किया जाना है, जिसे नाबार्ड और केंद्र की अमृत योजना के तहत कार्यान्वित किया जाएगा। इस मौके पर उप परियोजना निदेशक संजय तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार, ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह, नगरपालिका ईओ बद्री प्रसाद भट्ट, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन नीरज अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, रोशन नेगी सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।