विकासनगर। बीते साल बेरोजगार संघ के आंदोलन के दौरान हुए पथराव और बवाल के बाद फंडिंग का मामला सामने आने के बाद लम्बे समय तक कोई कार्रवाई न किए जाने और मामले को ठंडे बस्ते में डालने के मामले में जन संघर्ष मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है।
विकासनगर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने फंडिंग मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने पर आलाधिकारियों पर नाराजगी जताई है। रघुनाथ सिंह नेगी का कहना है कि फंडिंग एक गंभीर मामला है, लेकिन इस मामले को करीब डेढ़ साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन इस मामले में क्या जांच हुई और क्या कार्रवाई हुई कुछ पता नहीं। नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन एसएसपी ने इस मामले में फंडिंग की बात करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन आज तक उस कार्रवाई का कुछ पता नहीं। कहा कि अगर वाकई आंदोलन को किसी कोचिंग सेंटर या राजनेता ने फंडिंग कर युवाओं को उकसाने का प्रयास किया तो उस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और अगर फंडिंग नहीं हुई तो फंडिंग के नाम पर आंदोलन को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं दूसरी ओर रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल जल्द सरकार ने मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे और जरूरत पड़ी तो इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे। इस मौके पर आकाश शर्मा और पिन्नी शर्मा मौजूद रहे।