त्यूनी। राजकीय इंटर कॉलेज अटाल में लोक पंचायत करियर काउंसलिंग द्वारा छात्र-छात्राओं को आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएमआर जनजातीय पीजी कॉलेज के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
अनिल सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि करियर काउंसलिंग का उद्देश्य छात्रों को अपने जीवन के प्रति सचेत करना है। उन्होंने कहा कि छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसके लिए नियमित मेहनत करें। उन्होंने जौनसार बावर क्षेत्र के छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामान्य परिवारों से ताल्लुक रखने वाले इन छात्रों को अपनी मेहनत के बल पर असाधारण काम करना है और जीवन में सफलता प्राप्त करनी है। श्री तोमर ने छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी और कहा कि भविष्य की प्रतिस्पर्धा में स्वयं को स्थापित करने के लिए तैयारी करना आवश्यक है।
विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा कि युवा अवस्था में किया गया कठिन परिश्रम जीवन में ऊंचाइयां दिलाता है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के साथ भविष्य की तैयारी करनी चाहिए और जीवन का उद्देश्य सिर्फ सरकारी नौकरी प्राप्त करना ही नहीं होना चाहिए, बल्कि स्थानीय अवसरों पर स्वरोजगार स्थापित करना भी महत्वपूर्ण है। इससे हम रोजगार देने वालों में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। लोक पंचायत द्वारा आयोजित इस करियर काउंसलिंग का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के मार्गदर्शन के लिए प्रेरित करना है।
लोक पंचायत के सदस्य सुनील शर्मा ने बताया कि लोक पंचायत के माध्यम से जौनसार बावर के विभिन्न इंटर कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसका प्रथम चरण दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर जौनसार बावर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप चौहान, गंभीर सिंह चौहान, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य जगमोहन शर्मा, चंदर राणा, मंजू शर्मा, सीना राय, केदार सिंह आदि लोग भी उपस्थित रहे।