विकासनगर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी , सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी एवं समाजसेवी स्वo आदर्श कुमार त्यागी की स्मृति में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रेनबो चिल्ड्रंस एकेडमी बाडवाला विकासनगर में किया गया। भाषण प्रतियोगिता के विषय “एकल परिवार बनाम संयुक्त परिवार” पर प्रतियोगियों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई । सभी प्रतिभागियों के द्वारा अपने अपने विचार बहुत सुंदर रूप से प्रबुद्धता से प्रस्तुत किए गए ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समृद्धि, द्वितीय स्थान सृष्टि एवं तृतीय स्थान अक्षरा ने प्राप्त किया। चौथे स्थान पर आरुषि पुंडीर व पांचवें स्थान पर दीक्षा रहीं। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के आयोजक पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी, विमलेश त्यागी (निर्णायक), आरती पंवार प्रधानाचार्या द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । बिमलेश त्यागी, आरती पंवार, सुमन पंवार, सरिता शर्मा ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं संदर्भित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम आयोजक द्वारा प्रधानाचार्या आरती पंवार, प्रबंधक निशांत पंवार का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग हेतु धन्यवाद प्रदान किया गया व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रबंधक महोदय ने भी अपने विद्यालय की ओर से कार्यक्रम आयोजक पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर शान बादशाह, सृष्टि, समृद्धि, आरुषि पुंडीर, नैंसी, दीक्षा, अक्षिता शाह, वर्णिका, आरुषि क्षेत्री, अक्षरा, अंशिका रावत, सरिता शर्मा, आरती पंवार, निशांत पंवार, बिमलेश त्यागी, पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी उपस्थित रहे।