उत्तराखंड हेल्थ

नेगी के आग्रह एवं सचिव के निर्देश पर निदेशक ने परखी पशु चिकित्सालय की व्यवस्थाएं

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के आग्रह पर सचिव, पशुपालन विभाग बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने निदेशक पशुपालन डॉ. नीरज सिंगल को पशु चिकित्सालय विकासनगर की व्यवस्थाएं परखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में निदेशक डा० नीरज सिंगल व मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी और उनकी टीम ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर बिना रेडियोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियन के लाखों रुपए मूल्य की वर्षों से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड/ एक्सरे मशीन का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की|

जिसको लेकर निदेशक डॉ० नीरज सिंघल ने मोर्चा को तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आश्वासन दिया एवं अन्य मामलों में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का भरोसा दिलाया| इस मामले को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि विकासनगर में स्थित क्षेत्र के एकमात्र प्रमुख पशु चिकित्सालय पर निर्भर पशुपालक एवं पेट लवर्स अपने पालतू पशुओं का समुचित इलाज नहीं कर पा रहे थे तथा उनको इधर-उधर भटकना पड़ता था। साथ ही उक्त के अतिरिक्त चिकित्सालय में कई अन्य सुविधाओं का भी अभाव बना हुआ था। वहीं उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में शल्य चिकित्सा केंद्र में अल्ट्रासाउंड/एक्स-रे मशीन व खून जांच किए जाने संबंधी सभी उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन इन सब जांचों (टेस्ट) को करने वाला कोई नहीं है। नेगी ने कहा कि चिकित्सालय को पालतू पशुओं की हर सुख- सुविधाओं से लैस किए जाने की नितांत आवश्यकता है, इस आश्वासन के बाद मोर्चा को भरोसा है कि बहुत जल्द यहां व्यवस्थाओं में सुधार होगा। मौके पर डॉ. सतीश जोशी, विकास नगर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता व मोर्चा महासचिव आकाश पंवार , दिलबाग सिंह, प्रवीण शर्मा पिन्नी, भीम सिंह बिष्ट व अमित जैन मौजूद थे |

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!