सहसपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान (एन.आई.आर.डी.पी. आर.) हैदराबाद द्वारा उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज, रूद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के निर्देशन एवं प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, शंकरपुर, देहरादून के समन्वय से प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, शंकरपुर, देहरादून परिसर मे दिनांक 28 नवम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित “GIS based Pianning & Monitoring of MGNREGA at Levl using Yuktdhara” विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारम्भ किया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ केन्द्र के प्रधानाचार्य सन्दीप कुमार वर्मा एवं एन०आई०आर०डी० हैदराबाद की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं एसोसियेट प्रोफेसर स्वाति कटियार द्वारा किया गया। स्वाति कटियार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं एसोसियेट प्रोफेसर द्वारा उक्त प्रशिक्षण मे जनपद चमोली के 20, जनपद टिहरी के 20 उप कार्यक्रम अधिकारियों एवं मनरेगा के कनिष्ठ अभियन्ताओं (प्रशिक्षणार्थियो) एवम् जिला स्तरीय जी०आई०एस० एक्सपर्ट, एम०आई०एस० समन्वयों को उक्त सन्दर्भ मे सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर ममता राणा (वरिष्ट प्रशिक्षक), कुलदीप पाण्डेय (प्रशिक्षक), अर्चना ढौंढियाल (प्रशिक्षक), पुष्पेन्द्र त्यागी (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी), किरन (प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी), शर्मिला काम्बोज, शीतू मौर्य, खुशबु नेगी, सुरेन्द्र नौटियाल, नीरज राठौर, सरदार सिंह चौहान, महेन्द्र आदि उपस्थित रहे ।