देहरादून। बहुप्रतीक्षित दो उत्तराखंडी फिल्में दिसंबर माह में प्रदर्शित होने जा रही है। खास बात यह कि गढ़वाली कुमाऊनी बोली भाषा के साथ ही जौनसारी भाषा की पहली फीचर फिल्म भी इन फिल्मों में से एक है, जो जल्द दर्शकों के सामने होगी।
लम्बे इंतजार के बाद उत्तराखंडी संस्कृति से जुड़ी फिल्मों का स्वर्णिम दौर शुरू हो चुका है। जिसके चलते उत्तराखंडी कलाकारों की कलाकारी में जहां निखार आ रहा है, वहीं यहां के निर्माता-निर्देशक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी फिल्मों को लगातार बेहतर बनाकर दर्शकों के बीच लाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि करोनाकाल के बाद बनी इकुलास, कुन्दन, केदार, पितृकुड़ा और शहीद वह तमाम गढ़वाली फिल्में हैं, जिन्होंने उत्तराखंडी सिनेमा को एक नया आयाम दिया है। जिसमें कलाकारों की बेहतर अदाकारी तो देखने को मिली ही। साथ ही फिल्म निर्माता निर्देशकों की उच्च तकनीकी के साथ किया गया फिल्मो का फिल्मांकन वाकई काबिले तारीफ रहा। आगामी दिसंबर माह में भी उत्तराखंडी सिनेमा की दो फिल्में “मेरे गांव की बाट” और “गढ़ कुमौ” रीलिज होने जा रही है। अनुज जोशी द्वारा निर्देशित गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी भाषा में बनी इन फिल्मों का दर्शकों को लम्बे समय से इंतजार है। खास बात यह कि यह पहला मौका होगा जब जौनसार बावर की पृष्ठभूमि और जौनसारी बोली भाषा में बनी फीचर फिल्म “मेरे गांव की बाट” बड़े पर्दे पर 6 दिसंबर को विकासनगर और देहरादून में रीलिज होगी। तो वहीं गढ़वाली और कुमाऊनी भाषा में बनी फीचर फिल्म “गढ़ कुमौ” 13 दिसंबर को हल्द्वानी और देहरादून में रीलिज होने जा रही है। हालांकि फिल्म बनने के दौरान ही चर्चाओं में आई इन दोनों ही उत्तराखंडी फिल्मों का दर्शक बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन देहरादून के जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर की पृष्ठभूमि और जौनसारी भाषा में बनी “मेरे गांव की बाट” का सिनेमाघरों में लगने का दर्शक बेहद इंतजार कर रहे हैं। जिसके लिए जहां फिल्म से जुड़े कलाकार और निर्माता कंपनी प्रचार प्रसार में जोर दे रही हैं, उससे कहीं ज्यादा स्थानीय लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस फिल्म के प्रोमो और पोस्टर को प्रोमोट कर इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों से अपील कर रहे हैं। फिल्म निर्देशक अनुज जोशी के मुताबिक “मेरे गांव की बाट” उत्तराखंडी सिनेमा में नया आयाम स्थापित करेगी और जौनसार बावर के लिए इतिहास बनेगी।