उत्तराखंड ब्रेकिंग

13 आईएएस समेत कुल 18 अधिकारियो के दायित्वों में फेरबदल

देहरादून। राज्य सरकार ने 13 आईएएस समेत कुल 18 अधिकारियो के दायित्वों में फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी किए हैं।आदेश के अनुसार, प्रमुख सचिव एल.फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण एवं विकास निगम अध्यक्ष का जिम्मा वापस ले लिया है। अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से कृषि एवं कृषक कल्याण, पेयजल, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान हटाकर गन्ना चीनी एवं एमडी उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी सौंपी है। धीरज गर्ब्याल से ग्राम विकास आयुक्त का जिम्मा हटा अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम का दायित्व सौंपा है। यूएसनगर के डीएम उदयराज सिंह से गन्ना चीनी एमडी उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का दायित्व वापस लिया है। उदयराज 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मौजूदा तबादलों में उनके पास यूएसनगर के डीएम का दायित्व बरकरार रखा गया है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से कृषि एवं कृषक कल्याण हटाकर नियोजन, विजय कुमार जोगदंडे से नियोजन हटाकर राजस्व, जबकि रीना जोशी से सिंचाई एवं लघु सिंचाई हटाकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी है।अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव से परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी हटा ली है। वहीं मनोज गोयल को कृषि एवं कृषक कल्याण, अनुराधा पाल को ग्राम विकास आयुक्त, गौरव कुमार को समाज कल्याण और अपूर्वा पांडे को अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है। अपूर्वा से भू संपदा अपीलीय अधिकरण का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। दून के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह से जड़ी-बूटी विकास एवं शोध संस्थान के निदेशक की जिम्मेदारी वापस ले ली है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!