विकासनगर। आईसीएफएआई विश्वविद्यालय देहरादून ने “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सतत विकास लक्ष्यों के साथ संरेखित करना: समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मार्ग” विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें कई सरकारी व निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों ने शिरकत की।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. (डॉ.) राम करण सिंह, कुलपति, आईसीएफएआई विश्वविद्यालय देहरादून, प्रो. (डॉ.) रमेश चंद रमोला, रजिस्ट्रार, आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, देहरादून, श्रीकांत पोथुरी, उपाध्यक्ष, आईजीआईडी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज बहुगुणा, राज्य समन्वयक एनईपी, एससीआरईटी, उत्तराखंड ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्थान में आयोजित इस प्रिंसिपल कान्क्लेव के दौरान कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और संस्थान प्रबंधन द्वारा शैक्षिक वर्ष 2025-26 के लिए आईयूडी प्रवेश प्रॉस्पेक्टस भी लॉन्च किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज बहुगुणा ने स्कूली शिक्षा प्रणाली में एनईपी 2020 को शामिल करने के लिए सुझाव दिए। साथ ही इस सम्मेलन में शामिल हुए देहरादून और विकास नगर क्षेत्र के कई स्कूलों के प्रधानाचार्य, निदेशक और चेयरमैन ने भी शिक्षा से जुड़े विषयों पर अपने अपने विचार रखते हुए शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर बनाए जाने को लेकर भी चर्चा की।