कालसी । जौनसार बावर उत्थान समिति बाढौ़ के तत्वावधान में मिनी स्टेडियम वायाधार में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद एवं संस्कृति कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
प्रथम दिन विशेष कर 45 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दिग्गज खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर सिंह चौहान और पूर्व प्रधान नीलम चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर खेल के क्षेत्र में हमेशा से यहां के खिलाड़ियों की अच्छी भूमिका रही है। उन्होंने जौनसार बावर के विकास में प्रतिनिधियों की भूमिका से संबंधित भी विभिन्न चर्चा वार्ता की।
इस अवसर पर सीताराम चौहान, केसर सिंह चौहान, भारत चौहान, हाकम सिंह, भोपाल सिंह, समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान, क्रीड़ा अध्यक्ष अजय चौहान, संस्कृत अध्यक्ष यशपाल चौहान, मायाराम चौहान, जसपाल चौहान, वीरेंद्र वर्मा, चमन सिंह चौहान, सियाराम चौहान, रणवीर चौहान, बहादुर, सिंह, श्याम सिंह चौहान, टेरेपन चौहान, स्वराज चौहान, डब्लू चौहान, गंभीर सिंह चौहान, शमशेर सिंह, बच्चन सिंह चौहान, फेटारु दास, शांति प्रकाश, जयपाल, ढोड्डू दास, मिजान सचिन, नरेंद्र, मेघू आदि सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।