उत्तराखंड ब्रेकिंग

एक्शन में एडीएम, सरकारी जमीनों पर हुए कब्जों पर की कार्रवाई!

विकासनगर। देहरादून जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल लगातार जनहित के मुद्दों पर कार्रवाई करते हुए और जनता की शिकायतों की सुनवाई कर उनका निस्तारण करते हुए नजर आ रहे हैं।

जिसके चलते उनके अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारी भी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो रहे हैं, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। इसी क्रम में बीते दिनों तहसील विकासनगर क्षेत्र के दो प्रकरण जिलाधिकारी सविन बंसल के दरबार में पहुंचे, जिसके जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम जयभारत सिंह तहसील प्रशासन की टीम के साथ दोनों ही प्रकरणों की शिकायत का निवारण करने मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बड़ोवाला और बैरागीवाला ग्राम पंचायत में शिकायतकर्ता और ग्रामीणों की बातों को सुना। इस दौरान बैरागीवाला गांव में दो जगह ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया। जिसमें जहां एक जगह प्लाटिंग कर सरकारी जमीन को ठिकाने लगाया गया था, जिसके चलते मौके पर पहुंचे सरकारी अमले ने भूमि मुआयना व मिलान पर सरकारी जमीन पर हुई अवैध प्लाटिंग की बाउंड्री को जेसीबी की से ढाह दिया। जबकि दूसरी जगह करीब चार से पांच बीघा सरकारी भूमि पर खेती होते हुए पाई गई, जिसके चलते कब्जाधारी को शनिवार तक वहां से फसल हटा लेने के निर्देश दिए गए। अन्यथा की स्थिति में एडीएम द्वारा कार्रवाई की बात कही गई।

आधी अधुरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे कर्मियों को लगी फटकार 

बैरागीवाला गांव में एडीएम देहरादून जयभारत सिंह द्वारा मौके पर निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पटवारी और अन्य संबंधित कर्मियों तलब किया गया, जहां तहसील के कुछ कर्मी अपनी आधी अधुरी तैयारी के साथ इस जांच पड़ताल में पहुंचे। जिसके चलते उन्हें एडीएम की फटकार सुनने को मिली।

“ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत की करीब 104 बीघा अवैध कब्जा हुआ है। जिस पर पूर्व में भी शिकायत की गई थी। जिस बार फिर जिलाधिकारी को शिकायत की गई, जिसके चलते एडीएम देहरादून मौके पर पहुंचे हैं जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।”

विक्की कश्यप, शिकायतकर्ता

“जिलाधिकारी के जनता दरबार में आई शिकायतों पर निरीक्षण किया गया है। जिसके चलते बैलागीवाला गांव में दो जगह सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया है। जिस पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।”
जयभारत सिंह, एडीएम देहरादून

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!