उत्तराखंड राजनीती

सूबे में बजा निकाय चुनाव का बिगुल, चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हुए प्रत्याशी

विकासनगर। सूबे में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसके चलते सोमवार को निकायों के अध्यक्ष पद पर आरक्षण की स्थिति साफ करते हुए चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। ऐसे चुनाव मैदान में उतरने को तैयार प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने अपने समीकरण साधने शुरू कर दिए हैं।

इसी क्रम में राजधानी देहरादून से लगते पछवादून क्षेत्र की विकासनगर नगरपालिका, हरबर्टपुर नगरपालिका और सेलाकुई नगर पंचायत राजनेतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने ताल ठोक दी है। बात विकासनगर नगरपालिका की करें तो करीब बीस हजार मतदाताओं वाले इस निकाय में चेयरमैन पद इस बार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है, जिसके लिए कांग्रेस से धीरज बाॅबी नौटियाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है, जो कि मौजूदा समीकरणों को देखते हुए सबसे मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं, जबकि भाजपा से रमेश नौटियाल, कृष्णा तोमर और अरविंद तोमर के नामों पर चर्चा हो रही है।

जबकि हरबर्टपुर नगरपालिका चेयरमैन पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जिस पर कांग्रेस से बीना शर्मा और भाजपा से नीरू देवी के नाम लगभग तय है। जिनकी बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है, जिसमें बीना शर्मा जहां पूर्व में नगर पंचायत हरबर्टपुर की चेयरमैन रह चुकी हैं और नीरू देवी भाजपा की सक्रिय नेता होने के साथ ही पूर्व में ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं।

तो वहीं बात हाल ही में नगर पंचायत बनी सेलाकुई में पहली बार निकाय चुनाव होने जा रहे हैं, जहां चेयरमैन पद ओबीसी के लिए आरक्षित है। जिस पर दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं। जहां कांग्रेस व भाजपा में लम्बी फेहरिस्त है तो वहीं कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी ताल ठोंकने को तैयार हैं। जिसमें भाजपा से भगत सिंह राठौड़ और निर्दलीय प्रत्याशी सुमित चौधरी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। बता दें कि भगत सिंह राठौड़ पूर्व में ग्राम प्रधान रह चुके हैं जबकि सुमित चौधरी जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!