नीरज रोहिला ने अपनी पत्नी यामिनी रोहिला को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने की कि घोषणा
विकासनगर। सूबे में निकाय चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। बता दें सोमवार को निकायों के आरक्षण की स्थिति साफ हो जाने के बाद निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। जिसके चलते जहां इस निर्धारित आरक्षण ने संभावित प्रत्याशीयों को खुश किया है, तो कुछ को निराश भी किया है।
पछवादून की हरबर्टपुर नगरपालिका चेयरमैन सीट ओबीसी महिला आरक्षित होने से चुनाव मैदान में उतरने को तैयार बैठे भावी प्रत्याशियों के अरमानों पर पानी फिर चुका है। हालांकि उन्होंने चुनावी माहौल और राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए अपने अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में हरबर्टपुर नगरपालिका चेयरमैन सीट पर तैयारी कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रोहिल्ला ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी पत्नी यामिनी रोहिला को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है। जिनका कहना है कि वह पिछले लम्बे समय से सामजसेवा में सक्रिय है, जिसके चलते उन्हें हमेशा ही जनता का सहयोग मिलता आया है। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव में जनता उनका साथ देगी। बताया कि पालिका क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना और नशा मुक्ति व महिला उत्थान को लेकर कार्य करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। साथ ही बिजली पानी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही नगरपालिकाओं की श्रेणी में अग्रिम पायदान पर पहुंचाना भी उनकी प्राथमिकता होगी।