विकासनगर नगरपालिका परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
महेन्द्र सिंह तोमर
विकासनगर। विकासनगर नगरपालिका परिषद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल और सभी सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर चकराता विधायक प्रीतम सिंह, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को शपथ दिलाई। इस दौरान नगर क्षेत्र के विकास को लेकर नई उम्मीदें जताई गईं और सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया।
गणमान्य व्यक्तियों ने दी शुभकामनाएँ
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नेताओं ने विकासनगर को आधुनिक और स्वच्छ नगर बनाने पर जोर दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने पारदर्शी शासन की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का संकल्प दोहराया। पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने भी नव-निर्वाचित नगर परिषद को अपनी शुभकामनाएँ दीं।
समर्थकों में उत्साह, जनता को विकास की उम्मीदें
शपथ ग्रहण के बाद नगर के नागरिकों और समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस समारोह का हिस्सा बने और नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी। अब विकासनगर की जनता को अपने नव निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों से शहर के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, जल निकासी और अन्य नागरिक सुविधाओं में सुधार की उम्मीदें हैं।
शिवालिक खबर से जुड़े रहें ताज़ा अपडेट्स के लिए।