विकासनगर। पछवादून के विभिन्न मस्जिदों और प्रमुख ईदगाहों में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह से ही नमाज के लिए ईदगाहों और मस्जिदों का रुख किया। विकासनगर की बाबूगढ़ में स्थित ईदगाह, जीवनगढ़, ढकरानी, शंकरपुर और सहसपुर आदि में स्थित ईदगाहों व मुख्य मस्जिदों में नमाजियों भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने खुदा से देश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, तैनात रहे पुलिस कर्मी
नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में नमाज अदा कराई गई। प्रमुख ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी, वहीं हर संदिग्ध गतिविधियों पर भी निगरानी रखी गई। साथ ही प्रशासन की ओर से भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी गईं और शांति व भाईचारे की अपील की गई।
वक्फ एमेंडमेंट एक्ट के विरोध में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
इस बार ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान वक्फ एमेंडमेंट एक्ट के विरोध में कुछ लोगों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। समुदाय के लोगों का कहना था कि यह संशोधन वक्फ संपत्तियों के अधिकारों को प्रभावित कर सकता है, जिसे लेकर वे अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
भाईचारे और सौहार्द का संदेश
ईद की नमाज के बाद लोगों ने पारंपरिक अंदाज में एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही शहर के अन्य समुदाय के लोगों और क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दीं, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण देखने को मिला।