कालसी :सरस्वती शिशु मन्दिर कोटी कॉलोनी मे जेबीपी फाउंडेशन के तत्वावधान में मेधावी होनहार छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित राशि के चेक वितरित किए गए। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं और आचार्यो को प्रोत्साहन के रूप में 32 हजार रुपए की धनराशि भेंट की गई।
सरस्वती विद्या मंदिर कोटि कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर जेबीपी फाउंडेशन की सदस्य प्रिया जोशी शर्मा ने कहा कि जेबीपी फाउंडेशन गरीब मेधावी छात्रों के लिए समय समय पर प्रोत्साहन राशि के रूप में छात्रों को सहयोग करती है। जिससे छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई जारी रख सके। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के माध्यम से अब तक हजारों गरीब मेधावी छात्र छात्राओं को यह धनराशि प्राप्त हो चुकी है जिससे छात्राओं को पढ़ाई करने में आसानी रहती है।
विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिरो में छात्रों की भारतीय संस्कारों युक्त पढ़ाई होती है, इन विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और खेलकूद के क्षेत्र में भी छात्रों को आगे बढ़ाया जाता है। उन्होंने जेबीपी फाउंडेशन के संस्थापक शर्मा नंद शर्मा का प्रोत्साहन राशि दिए जाने पर आभार व्यक्त किया।
विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी आचार्य एवं स्टाफ को लगभग 32 हजार रुपए के प्रोत्साहन राशि के चेक भेंट किए गए। इस अवसर पर जेबीपी फाउंडेशन के कांति राम शर्मा, ललित शर्मा, विद्यालय के अध्यक्ष धनीराम नेगी, प्रबंधक श्रीचंद शर्मा, कोषाध्यक्ष शांति चौहान, विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप चौहान, सदस्य मनजीत चौहान, सियाराम चौहान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।