शाहपुर कल्याणपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ा जनसंपर्क, मोहम्मद शाहरुख के समर्थन में जुटे लोग
विकासनगर। प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जनमानस में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शाहपुर कल्याणपुर जिला पंचायत सीट पर प्रत्याशी मोहम्मद शाहरुख ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जिसके चलते शाहरुख को जनमानस से मिल रहे समर्थन को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में हलचल की स्थिति देखी जा रही है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वर्षों से मूलभूत समस्याओं का समाधान अधूरा है और ज़मीनी विकास अब भी अपेक्षित है। ऐसे में जनता बदलाव की उम्मीद के साथ नये चेहरों को परख रही है। वहीं अपने अभियान के दौरान शाहरुख बुज़ुर्गों, महिलाओं और युवाओं से संवाद करते हुए स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
मोहम्मद शाहरुख कहना है कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। शाहरुख ने समर्थकों के संग जनसंपर्क के दौरान ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ जैसे नारों के साथ लोगों से अपील की कि वे जागरूक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें और क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए सोच-समझकर फैसला लें।