- सतपाल धानिया सेलाकुई
प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्र छात्राओं और इंडस्ट्रीज के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर सेलाकुई में स्थित माया देवी यूनिवर्सिटी में एच आर कान्क्लेव 2.0 का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड, दिल्ली और गुड़गांव आदि क्षेत्रों में स्थापित जानी-मानी कंपनियों के एच आर मौजूद रहे। साथ ही प्रदेश सरकार इंडस्ट्रीज सलाहकार सी एल सैनी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जहां पहुंचे फार्मा, एग्रीकल्चर और साइबर सिक्योरिटी जैसी विभिन्न कंपनियों के एच आर ने छात्र छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए। साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को इंडस्ट्रीज और मार्केट को लेकर अहम जानकारियां भी दी।