उत्तराखंड शिक्षा

14करोड़ 25लाख की लागत से बनेगा डाकपत्थर महाविद्यालय का प्रशासनिक भवन

विकासनगर ! वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर मे विकासनगर के विधायक मुन्ना चौहान ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में 14 करोड़ 25 लाख की लागत से प्रशासनिक भवन, वाणिज्य भवन, कला भवन का शिलान्यास किया गया।
विकासनगर के विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि आने वाले समय में डाकपत्थर महाविद्यालय विश्व स्तरीय महाविद्यालय के श्रेणी में गिना जाएगा। महा विद्यालय परिसर में तमाम वह सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी जिससे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
श्री चौहान ने कहा है कि प्रशासनिक और वाणिज्य कला भवन बनने से जहां महाविद्यालय के कार्यालय व अन्य गतिविधियों को संचालित करने में आसानी होगी साथ में छात्र-छात्राओं को भी इन भवनों के बनने से सुविधा होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि समय सीमा के अंतर्गत और भवन निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
शिलान्यास कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी एस नेगी ने कहा कि महाविद्यालय को रिसर्च स्टडी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिससे छात्र-छात्राओं को लाभ होगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राधेश्याम गंगवार, चीफ प्रॉक्टर डॉ रोशन लाल केष्टवाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र चौहान, अध्यक्ष छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, पूर्व महासचिव राहुल तोमर, पेयजल निगम विकासनगर से अनिल शर्मा, सहायक अभियंता पेयजल निगम प्रदीप काला, अपर सहायक अभियंता पेयजल निगम एवं कॉन्ट्रैक्टर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!