उत्तराखंड ब्रेकिंग

आसन वेटलैंड कंजर्वेशन रिजर्व में मनाया गया विश्व वेटलैंड डे

देहरादून, 2 फरवरी: आसन वेटलैंड कंजर्वेशन रिजर्व में आज विश्व वेटलैंड डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आर. के. सुधांशु और वन संरक्षक यमुना वृत्त कहकशां  नसीम ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण और वेटलैंड्स के महत्व पर जोर दिया गया।

विश्व वेटलैंड डे के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें आज समापन समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

वहीं दूसरी ओर रामपुर मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में आसन वेटलैंड में आने वाले विदेशी पक्षियों के चित्रों की प्रदर्शनी के साथ ही विभिन्न पर तरह के स्टाल भी लगाए गए। जिनके जरिए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विभिन्न तरह की जानकारी देने के साथ ही उन्हें जल संरक्षण सहित आसन वेटलैंड और विदेशी पक्षियों की सुरक्षा के संबंध में जागरूक भी किया गया।

कार्यक्रम की खास आकर्षण नंदा देवी राजजात यात्रा की झांकी रही, जिसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराया।

पर्यावरण संरक्षण पर दिया गया जोर
अपने संबोधन में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु ने कहा कि वेटलैंड्स पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं और इनका संरक्षण बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे जलस्रोतों और वेटलैंड्स की सुरक्षा के लिए आगे आएं।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों और अधिकारियों ने वेटलैंड संरक्षण की शपथ ली। इस आयोजन से लोगों में जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन नौटियाल, अनिल कुमार, प्रदीप सक्सेना, गौतम, राहुल चौहान सहित प्रशिक्षु वन दरोगा एव अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!