उत्तराखंड राजनीती शिक्षा

धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, पछवादून के गांव-शहर तिरंगे में रंगे

विकासनगर। देशभर की तरह पछवादून क्षेत्र में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही कस्बों और गांवों में ध्वजारोहण कार्यक्रमों के साथ तिरंगा यात्राएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और राष्ट्रगान से माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा।

विकासनगर में बार एसोसिएशन परिसर में अपर जिला जज नंदन सिंह राणा ने ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि “देश की आज़ादी लाखों वीरों की कुर्बानी का परिणाम है, जिसे हमें विकास और एकता के साथ आगे बढ़ाना है।” उन्होंने यह भी बताया कि 17 अगस्त को बार एसोसिएशन की ओर से सभी विभागों के लिए जन सेवा केंद्र का आयोजन किया जाएगा।

आदर्श ग्राम पंचायत झाझरा में ग्राम प्रधान अर्जुन कुमार ने ध्वजारोहण कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर पंचायत के 13 वार्ड सदस्यों को भी सम्मान पत्र दिए गए। पूर्व ग्राम प्रधान रूप सिंह थापा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

नगर निकायों में भी स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह से मनाया गया — नगरपालिका विकासनगर में चेयरमैन धीरज बॉबी नौटियाल, नगरपालिका हरबर्टपुर में चेयरमैन नीरू देवी और सेलाकुई नगर पंचायत में चेयरमैन सुमित चौधरी ने तिरंगा फहराया और जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए — ग्राम पंचायत खुशहालपुर में ग्राम प्रधान आजम और ग्राम पंचायत बैरागीवाला में ग्राम प्रधान विक्की कश्यप ने ध्वजारोहण कर देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजा दिया।

इसके अलावा हरबर्टपुर, सहसपुर, कालसी, चकराता, त्यूणी और लाखामंडल सहित पछवादून के विभिन्न कस्बों व ग्राम पंचायतों में भी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और सामाजिक संगठनों की ओर से ध्वजारोहण, तिरंगा यात्राएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!