विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक दुकान से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवेक विहार हरबर्टपुर में स्थित रणबीर सिंह की दुकान से अज्ञात चोरों ने देर रात दुकान के गल्ले में रखे हजारों रूपए और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था। जिसके चलते पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए और सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से एक शातिर चोर सद्दाम को धर दबौचा। चौकी प्रभारी विनय मित्तल की अगुवाई में कांस्टेबल सुधीर सैनी और बृजेश कुमार ने गिरफ्त में आए सद्दाम के पास से दुकान से चोरी गए 4500 रूपए और आधार कार्ड बरामद किया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Good