विकासनगर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने आज बड़ी ही सादगी से राज्य स्थापना दिवस मनाया। विकासनगर अंतर्गत हरबर्टपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान शाहिद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही अल्मोड़ा बस हादसे का शिकार हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई। जहां उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए प्रदेश की जनता को लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ी, तब जाकर उत्तराखंड राज्य मिला। लेकिन जिन उम्मीदों और सपनों को लेकर उत्तराखंड राज्य की नींव रखी गई वह आज भी अधुरे है। कहा कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की राजधानी गैरसैंण, प्रदेश में शसक्त भूकानून जैसी मांग आज भी अधुरी है। साथ ही कहा कि प्रदेश में शराब माफिया, भूमाफिया और खनन माफिया सक्रिय हो चुके हैं, जिस वजह से प्रदेश की जनता अपने-आप को ठगा महसूस कर रही है। इस मौके पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी उर्मिला शर्मा, अतुल शर्मा और संतोष रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।