विकासनगर। इन दिनों दीपावली को लेकर बाजार सजने लगे हैं, जिसके चलते दीपावली से पूर्व मनाएं जाने वाले धन तेरस को लेकर बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी क्रम में विकासनगर बाजार में दीपावली और धनतेरस को देखते हुए लोग खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। खासकर धनतेरस में बर्तन और सोने चांदी के जेवर की भारी डिमांड रहती है, जिसके चलते इस बार भी ज्वैलर्स और बर्तन कपड़े लाइटिंग विक्रेताओं भारी भीड़ उमड़ रही है। जिससे दुकानदार भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
दुकानदारों का कहना है की इस वर्ष दीपावली पर्व धनतेश की रौनक पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष बेहतर देखी जा रही है विकासनगर बाजार जौनसार हिमाचल गढ़वाल के लोगो का केंद्र बिन्दु है।