कस्तूरी के साथ एक वन्य जीव अंग तस्कर गिरफ्तार, डब्ल्यूसीसीबी और एसटीएफ ने की संयुक्त कार्रवाई
देहरादून। डब्ल्यूसीसीबी को मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में वन्य जीव तस्करी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास कस्तूरी और हिरन के दो पैर बरामद किए गए हैं। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रूपए बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को गंगोत्री नेशनल पार्क से अवैध शिकार और वन्य जीव के अंगों की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके चलते एसटीएफ देहरादून की टीम के साथ डब्ल्यूसीसीबी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और लोकेशन के आधार पर विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां वन्य जीव अंग तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से लाखों रुपए कीमत की कस्तूरी और हिरन के दो पैर बरामद किए गए। जिसके चलते गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसटीएफ एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार में आए लारा गांव उत्तरकाशी निवासी आरोपी कृष्ण कुमार से पूछताछ में एक अन्य व्यक्ति विक्की का नाम सामने आया है जिससे आरोपी ने यह अंग खरीदें थे। जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया कि विवेचना में अन्य किसी की संलिप्तता होने पर संबंधित के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।