कालसी। अनियंत्रित होकर एक कार टोंस नदी के पास गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें कार सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में एक चार साल की बच्ची और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें विकासनगर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि कालसी थाना क्षेत्र के दोऊ गांव निवासी जयपाल सिंह पुत्र मोहर सिंह अपनी अल्टो कार से अपने परिचित अंकित पुत्र दिलीप सिंह निवासी जामना तहसील कमरों जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश और चार वर्षीय पुत्री ताशी के साथ कालसी से कोटी की ओर जा रहे थे, जो हरिपुर से आगे छिबरो पावर हाउस के पास पहुंचे ही थे कि कार के आगे अचानक पत्थर आने से कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार सवार अंकित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक जयपाल और उसकी पुत्री ताशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव और घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला।