उत्तराखंड खुलासा

पांच हजार रुपए रिश्वत लेते अपर सहायक अभियंता गिरफ्तार

विजयपल भंडारी

विकासनगर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में मुआवजे की राशि के नाम पर ग्रामीण से रिश्वत मांगना अपर सहायक अभियंता को उस वक्त भारी पड़ गया। जब पीड़ित किसान की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने उसे रिश्वत के पांच हजार रुपए लेते रंगे हाथों धर दबौचा।

Oplus_131072

दरअसल यह मामला विकासनगर अंतर्गत कालसी में स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना यानि पीएमजीएसवाई कार्यालय में सामने आया है। बताया जा रहा है कि विभाग में अपर सहायक अभियंता पद पर तैनात सुंदर सिंह चौहान द्वारा चकराता तहसील क्षेत्र की निर्माणाधीन जगथान से बुरायला सड़क के बीच पड़ने वाले कितरौली गांव के एक प्रभावित किसान चतर सिंह की भूमि के मुआवजे को रिश्वत के रुप में मोटी रकम की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित किसान द्वारा विजिलेंस से की गई, जिस पर तय समय पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही पीएमजीएसवाई कार्यालय में प्रभावित किसान ने मांगी गई रकम में से पांच हजार रुपए अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान को पकड़ाये वैसे ही मौके पर मौजूद विजिलेंस टीम ने उन्हें रिश्वत के पांच हजार रुपए लेते रंगे हाथों धर दबौचा। अचानक हुई इस कार्यावाही से कार्यलय में हड़कंप मच गया। वहीं मामले को विजिलेंस टीम ने गिरफ्त में आए अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान और अन्य विभागीय कर्मियों से देर शाम तक पूछताछ करती हुई नजर आई। जिसके चलते मामले की भनक लगते ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के फोन घनघनाते रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!