डी.बी.एस. ग्लोबल यूनिवर्सिटी बिज़-क्विज 2024: जवाहरलाल नेहरु स्कूल, भोपाल ने जीता प्रथम पुरस्कार
विकासनगर। सेलाकडुई स्थित डी.बी.एस. ग्लोबल यूनिवर्सिटी, देहरादून द्वारा एक राष्ट्र स्तरीय कॉमर्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देश के अलग-अलग राज्यों दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा उत्तराखंड के लगभग 60 से अधिक स्कूलों ने बिज़-क्विज़-2024 के सेमी-फाइनल तथा फाइनल चरण में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तथा डी.बी.एस. ग्लोबल यूनिवर्सिटी की हेड ट्रस्टी डा० अंजुम अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा एक मात्र ऐसा निर्णायक माध्यम है, जो कि विद्यार्थियों की गुणवत्ता को कायम रखता है और उनके उज्जवल भविष्य को सँवारने में सहायक होता है।
गौरतलब है कि प्रतियोगिता के पहले चरण में देशभर के 150 से अधिक स्कूलों के लगभग 10000 छात्रों ने अपने-अपने राज्यों में हिस्सा लिया था। जिसके बाद सफल 60 स्कूलों के प्रतिभागी 360 छात्र छात्राओं ने सेमी-फाइनल एवं फाइनल राउंड के लिए विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑडिटोरियम में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस-चांसलर डा० राजीव भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता का ऊदेश्य बच्चों में उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना तथा होनहार विद्यार्थियों को कामयाबी का मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आये जम्मू के ‘आर्मी पब्लिक स्कूल’ के छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ऐ.आई.) और मेंटीमीटर जैसे हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल होता देख इस क्विज को एक नया और सुखद अनुभव बताया। साथ ही छात्रों के साथ आये शिक्षकों ने कहा कि वर्तमान समय में ए.आई. कृत शिक्षा हर बच्चे को मिलनी चाहिए और डी.बी.एस. ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने इस प्रतियोगिता के माद्यम से इस बात का एक शानदार उदाहरण पेश किया है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा० नवज्योति सिंह नेगी ने बताया कि बिज़-क्विज राज्य में अपनी तरह का पहला क्विज है जो पूरी तरह का कॉमर्स, व्यापार और इस छेत्र से जुडी जानकारियों से भरा हुआ होता है। इस क्विज के द्वारा विद्यार्थियों को एक नया आयाम दिखाया गया ताकि कॉमर्स के प्रति विद्यार्थियों का लगाव बना रहे और विज्ञान से जुड़े विषयों के चयन के दबाव से उभर पाएं। बिज़ क्विज़ का मुख्य आकर्षण केवल विभिन्न व्यापार के क्षेत्रों से जुड़े प्रश्न ही नहीं बल्कि प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप मिलने वाली ट्रॉफी एवं धनराशि भी रही। क्विज़ के दूसरे चरण में 60 टीमों ने तथा अंतिम चरण में 6 टीमों ने जगह बनाई जिसमें जवाहरलाल नेहरु स्कूल, भोपाल, भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर, सैंट जोसफ कान्वेंट स्कूल, कोटद्वार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। विजेता टीमों को ट्राफी के साथ क्रमशः 20,000, 15000 एवं 10000 रू की धनराशि प्रशस्ति पत्रों के साथ प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट मोहित अग्रवाल, प्रो-वाइस-चांसलर डा० राजीव भारद्वाज , रजिस्ट्रार डा० रोहित रस्तोगी, डा० नवज्योति सिंह नेगी तथा 100 से अधिक शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।