विकासनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा सड़क किनारे फूटपाथों पर अवैध ठेली लगाकर आम जन मानस के पैदल मार्ग में व्यवधान उत्पन्न करने वालो एवं मुख्य-मुख्य चौराहों –तिराहों पर लैफ्ट साइड फ्री न छोड़ना तथा यू टर्न लेने वाले के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ग्रामीण बैंक के पास विकासनगर के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1. लक्ष्मीकांत पुत्र श्री गंगा प्रसाद निवासी लक्ष्मणपुर विकासनगर उम्र-41 वर्ष 2. रामवीर सिंह पुत्र गंगा प्रसाद निवासी लक्ष्मणपुर विकासनगर उम्र-45 वर्ष द्वारा प्रेम गंगा स्वीट एवं फास्ट फूड की बड़ी स्थाई ठेली लगाकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करना पाया गया।
जिससे यातायात बाधित एंव आम जनमानस को अपने वाहन खड़ा करने तथा पैदल आने -जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दोनों के विरुद्ध थाना विकासनगर पर दिनांक -20/11/2024 को अन्तर्गत धारा -285 BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें विवेचना की जा रही है।