चकराता से जिला पंचायत उपाध्यक्ष तक — प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की सियासी पारी की दमदार शुरुआत
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज़ कर दिया है। हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में अभिषेक सिंह ने “जिला पंचायत उपाध्यक्ष” का पद जीतकर चकराता से लेकर देहरादून तक कांग्रेस खेमे में नई ऊर्जा भर दी है।

अभिषेक सिंह लंबे समय से अपने पिता के चुनावी अभियानों और क्षेत्रीय मुद्दों में सक्रिय रहे हैं, लेकिन इस जीत ने उन्हें राजनीतिक मंच पर आधिकारिक पहचान दिला दी है। वे स्थानीय युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार जुड़ाव बनाए रखते हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह जीत उनके लिए आने वाले बड़े चुनावों की तैयारी है, वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे कांग्रेस के लिए “नई पीढ़ी के नेतृत्व” की शुरुआत मान रहे हैं। दूसरी ओर विपक्ष इस जीत को वंशवाद का विस्तार कहकर निशाना साध रहा है, लेकिन समर्थकों का दावा है कि “अभिषेक की मेहनत और जनता से सीधा जुड़ाव उनकी जीत की असली वजह है।”
जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनने के साथ ही अभिषेक सिंह अब विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के मुद्दों को प्राथमिकता देने का दावा कर रहे हैं। चकराता की राजनीति में उनकी सक्रियता और बढ़ने वाली है, और माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में उनका नाम बड़े दावेदारों की सूची में शामिल हो सकता है।