उत्तराखंड राजनीती

चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, निर्दलीय ने भी ठोकी ताल

विकासनगर। निकाय चुनाव को लेकर अब चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते पार्टी प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी डोर टू डोर पहुंचकर जनता से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में विकासनगर तहसील अंतर्गत सेलाकुई नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद पदों के उम्मीदवार भी अपने अपने समर्थकों के साथ वोट के लिए जनता से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के भगत सिंह राठौड़ के सामने चार निर्दलीय प्रत्याशी सुमित चौधरी, जितेन्द्र गुप्ता, सुशील कुमार और रीता शर्मा चुनाव मैदान में हैं। जबकि यहां से कांग्रेस ने अपना कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं उतारा है।


इस नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमित चौधरी भी अपनी जोर अजमाइश में लगे हुए हैं, जो स्वयं अपने परिजनों और समर्थकों के साथ गली मोहल्लों में जनसंपर्क करते हुए नजर आ रहे हैं। सुमित चौधरी का कहना है कि क्षेत्र का विकास और जनसेवा करना ही उनका लक्ष्य है। कहा कि वह पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और इस बार भी जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सेलाकुई वासियों को कूड़ा निस्तारण केन्द्र की समस्या से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!