उत्तराखंड शिक्षा

राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में बाल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय बाल चौपाल का आयोजन

विकासनगर। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में बाल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय बाल चौपाल का आयोजन किया गया।यह पहला मौका था जब विद्यालय प्रशासन के द्वारा निदेशालय से बाहर दूर दराज के विद्यालयों में पहली बार राज्य स्तरीय बाल चौपाल का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम का उद्घाटन महानिदेशक विद्यालय शिक्षा सुश्री झरना कमठान के द्वारा दीप प्रज्वल कर व रिबन काटकर किया गया। चौपाल में शिक्षकों एवं छात्रों के सहयोग से हिंदी गणित अंग्रेजी पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान के रोचक स्टाल लगाए गए इससे छात्रों को सीखने और बहुत कुछ जानने का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ। बाल चौपाल कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण की निदेशक वंदना गबरियल एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर के प्रधानाचार्य अवनेंद्र बडथ्वाल और कार्यक्रम में आए अधिकारियों ने छात्रों को शिक्षा एवं विज्ञान का महत्व बताया। साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!